Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

₹50000/- से ₹500000/- तक लोन लें सिर्फ 16000/- इन-हैंड सैलरी पर।

नमस्कार MONEYONCLICK में आपका स्वागत हैं।

16000/- Salary Personal Loan

MONEYONCLICK के बारे में :-

MoneyOnClick एक RBI पंजीकृत NBFC है। ये भारत की एक प्रमुख फिनटेक कंपनी हैं। MoneyOnClick का ऑफिस भारत के बंगलौर में स्थित हैं। MoneyOnClick अपने ग्राहकों को सही प्रोडक्ट का चयन करने में मदद करने के लिए अपने पार्टनर नेटवर्क के माध्यम से नए फाइनेंसियल प्रोडक्ट और सर्वोत्तम परामर्श प्रदान करता है। MoneyOnClick अपने सभी उत्पादों को ग्राहकों के लिए सरल बनता है। और सभी ग्राहकों के लिए उनकी जरूरतों के आधार पर समाधान तैयार करता है। ये अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने का प्रयास करते है।

MONEYONCLICK दुसरो से अलग कैसे हैं :-

MoneyOnClick एक नयी प्रक्रियाओं और नीतियों वाली एक टेक्नोलॉजी कंपनी हैं। नयी टेक्नोलॉजी कंपनी को अधिक सटीक तरीके से सेवाओं में सुधार और तेजी से सेवाओं को प्रदान करने में सक्षम बनती हैं।

MoneyOnClick के पुरे भारत में नेटवर्क पार्टनर है। जो कंपनी को व्यक्तिगत स्तर पर ग्राहकों को परामर्श प्रदान करने और उन्हें उत्तम समाधान प्रदान करने में सक्षम बनता हैं।

MoneyOnClick की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं, इसलिए ग्राहक को शाखा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।

लोन रीपेमेंट की प्रकिर्या ग्राहकों की आवशयकताओ और योगयता को ध्यान में रख कर बनाया जाता हैं।

MoneyOnClick भारत के सभी स्थानों और क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते हैं। कंपनी की कोई भौगोलिक सीमा नहीं हैं।

MoneyOnClick ग्राहक के साथ पूरी पारदर्शिता बनाये रखते हैं, और कंपनी का कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं हैं।

MONEYONCLICK के पर्सनल लोन की विशेषताएं क्या हैं :-

MoneyOnClick अपने सहयोगी NBFC के माध्यम से सलारिएड पेशेवरों को पर्सनल लोन देते हैं, जिसमें कंपनी की RBI पंजीकृत सब्सिडियरी Wortgage फाइनेंस भी शामिल हैं।

MoneyOnClick के पर्सनल लोन किसी भी उदेश्य जैसे शादी, चिकित्सा, शिक्षा, आदि के लिए, लिए जा सकते हैं।

MoneyOnClick के पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी सोने या सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं हैं।

MoneyOnClick के पर्सनल लोन बड़े रकम और लंबे समय में भुगतान करने वाले लोन हैं।

MoneyOnClick रु 50000/- से रु 5 लाख का लोन, 18 महीने से 3 साल की अवधि के लिए करते हैं।

नोट :- आवेदक अपने मासिक इन-हैंड सैलरी का 5 गुना तक का अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकता हैं , लोन राशि आवेदक की क्रेडिट योगिता पैर निर्भर करती हैं।

MONEYONCLICK पर्सनल लोन के लिए आवेदक की क्या योग्यता हैं :-

आवेदक को फुल टाइम सलारिएड एम्प्लोयी होना चाहिए।

☆ पार्ट-टाइम और कॉन्ट्रेक्ट एम्प्लोयी योग्य नहीं हैं।

☆ स्वरोज़गार और बिज़नेसमैन योग्य नहीं हैं।

आवेदक की कंपनी इन प्रकार की होनी चाहिए।

☆ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

☆ पब्लिक लिमिटेड कंपनी

☆ सरकारी संगठन

न्यूनतम कार्य अनुभव 1 वर्ष होना चाहिए।

न्यूनतम नेट-इन -हैंड वेतन (पोस्ट टैक्स / पीएफ) रु 16000/- होनी चाहिए।

☆ याद रखें इन -हैंड सैलरी !

आवेदक का वेतन ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये ही उसके बैंक खाते में जमा होना चाहिए।


चैक या नकद द्वारा वेतन योग्य नहीं हैं।

MONEYONCLICK पर्सनल लोन के आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं :-

आवेदक का अपना पैन कार्ड ( स्कैन कॉपी या फोटो )

आवेदक का अपना आधार कार्ड ( स्कैन कॉपी या फोटो )

सैलरी स्लिप


☆ पिछले 3 महीनो में से एक सैलरी स्लिप

☆ आवेदक वेतन के प्रमाण के रूप में वेतन की पुष्टि करने वाला वेतन प्रमाणपत्र या एचआर पत्र भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

वेतन खाते का बैंक स्टेटमेंट

☆ पिछले 12 महीने का स्टेटमेंट

☆ सीधे बैंक की वेबसाइट / बैंक ऐप / बैंक ईमेल से डाउनलोड किया वैध पीडीएफ स्टेटमेंट

☆ बैंक स्टेटमेंट की स्कैन कॉपी या फोटोग्राफ स्वीकार नहीं की जायगी।

आइये अब जानते है, आपको MONEYONCLICK से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करना हैं।


आप काम करते है, उसके दुवारा दिया गया Email टाइप करना है। ( ध्यान रहे इस Email पर ही आपको लोन से सम्बंधित जानकारी भेजी जाती हैं। )

Type Of Employment*

यहाँ आपको बताना है, के आप किस प्रकार के रोजगार के साथ जुड़े हुए हैं। जैसे पब्लिक लिमिटेड / प्राइवेट लिमिटेड / सेल्फ एम्प्लॉयड / प्रोप्रिएटोरशिप / पार्टनरशिप / गवर्नमेंट फर्म / या कोई ओर।

Monthly in hand salary*

यहाँ आपको अपना मासिक वेतन लिखना हैं। ( MoneyOnClick से लोन लेने के लिए आपका मासिक वेतन काम से काम 16000/- होना चाहिए। )

Mode of Salary*

यहाँ आपको Bank Account / cheque / Cash में से किसी एक का चुनाव करना हैं।

Loan Amount Required*

यहाँ आपको बताना है, की आपको कितना लोन चाहिए। ( ध्यान रहे MoneyOnClick सिर्फ रु 50000/- से 3 लाख तक राशि का ही लोन करता हैं। )

Your Age*

यहाँ आपको आपके PAN कार्ड पर दी गई जन्म तिथि टाइप करनी हैं।

Your Total Work Experience (in Months)*

यहाँ आपको अपना कार्य अनुभव को महीनो में गिन कर टाइप करना हैं। जैसे आपको किसी विभाग में कार्य का अनुभव 1 साल का है तो आप यहाँ 12 टाइप करेंगे।

Your Current Monthly EMI*

यहाँ आपको बताना है कि अगर वर्तमान में आपका किसी भी प्रकार का कोई लोन चल रहा हो तो आप उस लोन की कितनी EMI दे रहे है। अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं चल रहा तो बस 0 करें।

Have you delayed EMI repayment in the past 1year?*

अगर अपने एक साल में कोई लोन लिया है। और उसकी किसी भी EMI को चुकाने में देरी की है। तो Yes / No में से किसी एक का चुनाव करना है।

Your Preferred Language*

यहाँ भारत में बोली जाने वाली कई भाषा दी गई हैं। आपको जिस भी भाषा में बात करने में आसानी हो वो भाषा चुन कर Submit बटन को दबाएँ।

लोन प्रक्रिया के विभिन चरण :-

जब आप Moneyonclick पर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते है, तो आपकी लोन एप्लीकेशन कुछ मुख्य चरणों से गुजरती है। आइये एक-एक चरण को ध्यान से समझ लेते हैं।

रजिस्ट्रेशन

इस चरण का क्या मतलब है :- लोन एप्लीकेशन बहकर जमा किया जा चूका है।

अगला चरण :- हम आवेदक की मूल योग्यत मानदंडों की जाँच करेंगे जैसे कि

मासिक इन-हैंड-वेतन / वेतन का तरीका / रोजगार के प्रकार / आयु / कुल कार्य अनुभव / पिछले पेमेंट विलम्ब / मोजुदा EMI

पूरा करने का समय :- योग्यता जाँच तुरंत हो जाती है।

ख़ारिज होने के कारण :- यदि एप्लीकेशन फॉर्म मूल योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं करता है। तो एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगी।

योग्य एप्लीकेशन

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक ने मूल योग्यता मानदंड पास कर लिए हैं।

अगला चरण :- एप्लीकेशन पूरा करें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

पूरा करने का समय :- एप्लीकेशन पूरा करने पर और डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर

खारीज होने के कारण :- अधूरा एप्लीकेशन 10 दिनों के बाद ऑटो - ख़ारिज कर दिया जाता हैं।

एप्लीकेशन कम्पलीट

इस चरण का क्या मतलब है। :- एप्लीकेशन पूरा हो गया है, और डॉक्यूमेंट जमा कर दिए गए है।

अगला चरण :- एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

पूरा करने का समय :- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करने के 6 से 8 घंटे के बाद

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण में एप्लीकेशन फॉर्म को ख़ारिज नहीं किया जाता है।

अधूरा एप्लीकेशन

इस चरण का क्या मतलब है। :- एप्लीकेशन अधूरा है और डॉक्यूमेंट पुरे नहीं है।

अगला चरण :- एप्लीकेशन पूरा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

पूरा करने का समय :- आपके एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने पर।

ख़ारिज होने के कारण :- 10 दिनों तक एप्लीकेशन अधूरा रहने पर ख़ारिज कर दिया जाता है।

क्रेडिट मूल्यांकन

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक के एप्लीकेशन का मूल्यांकन किया जा रहा है।

अगला चरण :- Moneyonclick की टीम आपके एप्लीकेशन का मूल्यांकन करती है और लोन मंजूरी या ख़ारिज करने का निर्णय लेती है।

पूरा करने का समय :- 48 घंटे।

ख़ारिज होने के कारण :- इन वजह से एप्लीकेशन ख़ारिज किया जाता है। ( सिबिल स्कोर और पिछले लोन पेमेंट इतिहास / आंतरिक लोन निति / आवेदक से बात न कर पाने की स्थित में। )

एप्लीकेशन स्वीकृत

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक के एप्लीकेशन का मूल्यांक पूरा हो गया है। / मूल्यांक के बाद आवेदक को मंजूरी दे दी गई है।

अगला चरण :- आवेदक को लोन प्रस्ताव भेज दिया जायेगा।

पूरा करने का समय :- लोन प्रस्ताव 3 घंटे के भीतर आवेदक को भेज दिया जाता है।

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण पर लोन एप्लीकेशन को ख़ारिज नहीं किया जाता है।

प्रस्ताव भेजा गया

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक को ईमेल पर लोन प्रस्ताव भेजा जाता है।

अगला चरण :- आवेदक को ईमेल पर " I ACCEPT THE OFFER " लिख कर प्रस्ताव को स्वीकर करना होता है।

पूरा करने का समय :- आवेदक द्वारा ऑफर स्वीकर करने में लगने वाले समय पर निर्भर करता है।

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण में एप्लीकेशन के ख़ारिज होने के कुछ कारण इस प्रकार हैं। ( आवेदक ज्यादा लोन राशि की मांग कर रहा है। Moneyonclick आवेदक की इन-हैंड सैलरी का 5 गुना तक का लोन देते हैं। ) / आवेदक काम ब्याज दर की मांग कर रहा है। ( Moneyonclick की ब्याज दरें न्यूनतम 1.5% प्रति माह से शुरू होती है। ) / आवेदक ने 7 दिनों तक ऑफर की शर्तो को स्वीकार नहीं किया है।

प्रस्ताव स्वीकृत

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक ने लोन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया हैं।

अगल चरण :- आवेदक को गारंटर डॉक्यूमेंट, खुद के घर के प्रमाण और अन्य दस्तावेजों को देना होता है।

पूरा करने का समय :- आवेदक पर निर्भर करता है।

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण पर संभावित ख़ारिज होने के कारण इस प्रकार है। ( आवेदक ने खुद के घर का प्रमाण नहीं दिया है। / आवेदक ने गारंटर डॉक्यूमेंट नहीं दिए है। )

एग्रीमेंट

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक ने लोन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया हैं। ( KYC पंजीकरण, NACH पंजीकरण, और समझौतों की प्रक्रिया चलती है। अगला चरण :- एप्लीकेशन डिस्बर्सल के लिए भेजना

पूरा करने का समय :- 4 घंटे अगर आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ हैं। अन्यथा 72 घंटे का समय लगता है।

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण में लोन ख़ारिज सिर्फ आवेदक की तरफ से ही होता है।

अंतिम रिव्यु

इस चरण का क्या मतलब है। :- आवेदक का KYC चेक, NACH पंजीकरण और अग्रीमेंट प्रकिया पूरी की जाती है।

अगला चरण :- आवेदक के बैंक खाते में लोन ट्रांसफर के लिए तैयार हैं।

पूरा करने का समय :- 24 घंटे

ख़ारिज होने के कारण :- अंतिम क्रेडिट निति के कारण एप्लीकेशन को ख़ारिज किया जा सकता है।

लोन ट्रांसफर

इस चरण का क्या मतलब है। :- लोन राशि आवेदक के कहते में ट्रांसफर होने की प्रक्रिया में हैं।

अगला चरण :- लोन की रकम आवेदक को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पूरा करने का समय :- 24 घंटे।

ख़ारिज होने के कारण :- इस चरण पर एप्लीकेशन को ख़ारिज नहीं किया जातां है।

डिस्बर्सद

इस चरण का क्या मतलब है। :- लोन आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।

हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप MONEYONCLICK से लोन लेने के प्रोसेस के विभिन चरणों के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे। अगर फिर भी आप किसी तरह की जानकारी लेना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है। MONEYONCLICK लोन से संबंधित आपके सवालो के जवाब देने में हमे ख़ुशी होंगी। कृपया अपना नाम और मोबाइल नंबर इस फॉर्म के जरिये हमसे साझा करें। हम आपको जल्द से जल्द कॉल करंगे।